Hal-E-dil
ए जिंदगी तू अपनी रफ़्तार पे ना इतरा,
जो रोक ली मैंने अपनी साँसें तो तू भी चल ना पाएगी !!
----+-------+----------+-------+--------
जिसके लफ्जों में हमें अपना अक्स मिलता है,
बड़े नसीबों से ऐसा कोई शख्स मिलता है !!
======÷============÷======
घड़ी की टिक टिक को मामूली न समझो दोस्तों,
बस यूँ समझ लीजिये की ज़िन्दगी के पेड़ पर कुल्हाड़ी के वार है !!
======÷============÷======
जब दर्द और कड़वी बोली दोनों मीठी लगने लगे,
तब समझ लीजये की आपको जीना आ गया !!
======÷============÷======
वक्त पे क़द्र करना सिख लो दोस्तों,
क्यूंकि ना जिंदगी वापस आती है और ना लोग !!
======÷============÷======
माफ़ी वही दे सकता है जो अंदर से मजबूत हो,
खोखले इंसान सिर्फ बदले की आग में जलते रहते है !!
======÷============÷======
किसीका सिर्फ उतना ही बुरा करो,
की खुद पे आये तो बर्दाश्त कर सको !!
======÷============÷======
यहाँ मजबूत से मजबूत लोहा टूट जाता है,
कई झूठे इकठ्ठे हो तो सच्चा टूट जाता है !!
======÷============÷======
वक्त बीतने के बाद अक्सर ये अहेसास होता है,
जो छुट गया वो बहेतर था !!
======÷============÷======
लोग अफ़सोस से कहते है की कोई किसीका नहीं,
लेकिन कोई यह नहीं सोचता की हम किसके हुए !!
Comments
Post a Comment